पेरिस के पीड़ितों की याद में प्रार्थना सभा

इमेज स्रोत, AFP

शुक्रवार को हमलों के दौरान मारे गए 129 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पेरिस के मशहूर नॉट्रे डैम कैथेड्रल में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

पेरिस के आर्कबिशप कार्निडनल आंद्रे विंग-त्रोइ ने कहा कि फ्रांस की राजधानी को एक अनोखी क्रूरता का निशाना बनाया गया.

उधर, केंद्रीय पेरिस में रविवार को 'प्लेस दा ला रिपब्लिक' पर अफरातरफी मच गई. पुलिस ने बताया कि हो सकता है कि कुछ लोगों ने पटाखों की आवाज़ को गोलीबारी समझ लिया हो.

अफरातफरी के आलम में लोग उन फूलों और मोमबत्तियों को रौंदते हुए इधर उधर भागने लगे जो हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रखी गई थीं.

बाद में पुलिस ने 'प्लेस दा ला रिपब्लिक' को ख़ाली करा लिया.

शुक्रवार को चरमपंथियों ने पेरिस में कई जगहों को निशाना बनाया और उनके हमलों में 129 लोग मारे गए.

नॉट्रे डैम कैथेड्रल पेरिस की जानी-मानी जगहों में से एक है.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, नॉट्रे डैम कैथेड्रल पेरिस की जानी-मानी जगहों में से एक है.

इस्लामी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>