पेरिस हमले की दुनिया भर में निंदा

इमेज स्रोत, Reuters
पेरिस में हुई गोलीबारी और धमाकों से फ्रांस में एक बार फिर दहशत फैल गई है. अब तक क़रीब 120 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
हालांकि इस घटना की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है.
बीबीसी न्यूज़नाइट के राजनयिक संपादक मार्क अर्बन ने ट्वीट किया है कि इस्लामिक स्टेट के समर्थक सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर ख़ुशी जता रहे हैं.
वहीं घटना की निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय जगत ने फ्रांस को हर तरह की सहायता की पेशकश की है.

इमेज स्रोत, AFP
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया है, ''पेरिस में आज हुई घटना से मैं स्तब्ध हूं. हम लोग पूरी तरह से फ्रांस के लोगों के साथ हैं. हमसे जो भी मदद हो सकेगी, हम करेंगे.''
वहीं अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमले की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है.

ओबामा ने कहा कि ये मानवता पर हमला है और अमरीका पूरी तरह से फ्रांस के साथ खड़ा है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, "पेरिस से आ रही ख़बर दर्दनाक और दुखद है. मारे गए लोगों के साथ हमारी संवेदनाएँ हैं. इस घड़ी में हम पेरिस के लोगों के साथ हैं."
उधर, कनाडा के प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि इस मौके पर कनाडा फ्रांस के साथ हैं और उसे हरसंभव मदद देगा. उन्होंने कहा, "हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करते रहेंगे ताकि ऐसे हमलों को रोका जा सके."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













