पेरिस के मॉल से 18 लोग 'छुड़ाए गए'

इमेज स्रोत, Getty
फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक मॉल से पुलिस ने 18 लोगों को बंदूकधारियों के कब्ज़े से छुड़ा लिया है.
सोमवार तड़के दो से तीन बंदूकधारी पेरिस के प्राइमार्क स्टोर में घुस गए थे और उस वक़्त मॉल में 18 लोग थे.
पेरिस में बीबीसी संवाददाता लुसी विलियमसन का कहना है कि ये अभी साफ़ नहीं है कि मॉल से निकाले गए लोगों में हमलावर शामिल हैं या नहीं.
इससे पहले मॉल के एक कर्मचारी ने अंदर से एक संदेश भेजा था कि उन्हें बंधक बना लिया गया है.
'लूट की कोशिश'
हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि इन लोगों को उनकी इच्छा के ख़िलाफ बंधक बनाया गया या फिर वे बंदूकधारियों से बचने के लिए वहां छिपे थे.
पुलिस ने बीबीसी को बताया कि इस हमले की वजह लूट की कोशिश हो सकती है, न कि ये कोई 'आतंकवादी हमला' है.
पुलिस ने इलाक़े में सभी तरह के ट्रैफिक को रोक दिया है और आसपास की दुकानें भी बंद कर दी गई हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












