विदेशी ज़मीन पर 'मोदी का ग्रैंड कार्यक्रम'

ब्रिटेन में मोदी

इमेज स्रोत, AP

शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के वेम्ब्ले स्टेडियम में ब्रितानी नागरिकों और प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगें.

अनुमान लगाया जा रहे है कि ब्रिटेन की पूरी कैबिनेट के साथ वहां भारतीय मूल के लगभग 70 हज़ार लोग मोदी को सुनने आएंगे. कईयों का मानना है कि यह ब्रिटेन की ज़मीन पर 'भारतीयों के लिए शो होगा.'

कैमरन मोदी की पहचान करवा कर मंच से उतर जाएंगे.

किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफ़ेसर रुद्र चौधरी कहते हैं कि ये अस्वाभाविक है लेकिन कैमरन के राजनीतिक कार्यकाल में शायद ऐसा पहली बार होगा.

ब्रिटेन में मोदी

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन की संसद के रॉयल गैलरी में मोदी ने भाषण दिया.

मोदी अपनी 3-दिन की यात्रा के लिए गुरुवार को ब्रिटेन पहुंचे. गुरुवार को वहां की संसद के <link type="page"><caption> सदनों को संबोधित</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151112_modi_parliament_ia" platform="highweb"/></link> करते हुए उन्होंने आतंकवाद और चरमपंथ को वैश्विक ताक़तों के ख़िलाफ़ बताया और इस चुनौती से निपटने के लिए मिलकर कर काम करने की बात पर ज़ोर दिया.

कार्यक्रम में कैमरन आमंत्रित

इमेज स्रोत, UKWelcomesModi .Twitter

वेम्ब्ले में होने वाला मोदी का स्वागत कार्यक्रम ओलंपिक खेलों की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय और ब्रितानी कलाकार मिलकर रंगारंग कार्यक्रम के साथ मोदी का स्वागत करेंगे. कार्यक्रम का थीम है ''दो महान देश, एक उज्जवल भविष्य.''

वेम्ब्ले स्टेडियम

कुल 55 गायक, 270 डांसर और 188 संगीतकारों की टीम के साथ 188 बच्चों का कॉयर मोदी के स्वागत का कार्यक्रम पेश करेंगे.

ब्रितानी गायिका सोना रेले हिट गीत 'स्ट्रांग' और फिल्म सिंड्रेला से गीत पेश करेंगी, और ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय गायिका कनिका कपूर गीत के ज़रिए 'मोदी का ब्रिटेन' में स्वागत करेंगी.

ब्रिटेन की ज़मीन पर किसी विदेशी नेता के लिए आयोजित किया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>