भारत वैश्विक निर्माण केंद्र बने: मोदी

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन के दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार भारत में व्यापार और निवेश को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
तीन दिनों की ब्रिटेन यात्रा के पहले दिन गुरुवार को लंदन के गिल्डहॉल में ब्रितानी व्यापारियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि व्यापार को आसान बनाने की क्रम में पिछले एक साल में भारत ने 12 पायदान की छलांग लगाई है और ऐसी सफलता किसी और देश को नहीं मिली है.
नरेंद्र मोदी का कहना था कि पिछले साल भारत में विकास दर 7.3 फ़ीसदी रही थी और वर्ल्ड बैंक के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार इस साल विकास दर 7.5 फ़ीसदी होगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो भारत को वैश्विक निर्माण केंद्र बनाना चाहते हैं और इसी उद्देश्य से मेक इन इंडिया को शुरू किया गया है.
मोदी ने बताया कि इसी सप्ताह उनकी सरकार ने विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण क़दम उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि हाल की नीतियों के कारण एफ़डीआई में 40 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








