चुनाव निष्पक्ष, पर स्वतंत्र नहीं: सू ची

इमेज स्रोत, AFP
म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सांग सू ची ने देश में रविवार को होने वाले आम चुनावों को 'निष्पक्ष तो बताया है लेकिन स्वतंत्र नहीं'.
चुनावों के बाद बीबीसी को दिए पहले इंटरव्यू में सू ची ने म्यांमार के लोगों को बधाई दी.

इमेज स्रोत, AP
म्यांमार के संविधान के तहत सू ची देश की राष्ट्रपति नहीं चुनी जा सकती हैं, लेकिन उन्होंने साफ़ किया कि देश का नेतृत्व करने का तरीक़ा वो ढूंढ ही लेंगी.
म्यांमार में दशकों से चले आ रहे सैन्य शासन के बीच रविवार के चुनाव को 25 सालों का सबसे लोकतांत्रिक चुनाव माना जा रहा है.
इस बीच अमरीका ने म्यांमार की जनता से चुनावों के नतीजों को लेकर कोई पूर्वाग्रह नहीं रखने की सलाह दी है. साथ ही नतीजों के सार्वजनिक होने तक धैर्य रखने को कहा है.

इमेज स्रोत, AFP
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने सलाह दी है कि लोकतंत्र की बहाली के लिए म्यांमार को आगे और भी कड़े कदम उठाने होंगे.
चुनाव के नतीजे आगामी कुछ दिनों में घोषित किए जाएंगे. अब तक केवल कुछ ही सीटों के नतीजे घोषित हुए हैं. आंग सांग सू ची की नेतृत्व वाली विपक्षी दल, नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने इनमें से ज़्यादातर सीटों पर जीत दर्ज की है.
एनएलडी को सत्ता में आने के लिए दो तिहाई बहुमत की ज़रूरत है. म्यांमार की संसद में 25 फीसदी सीटें संवैधानिक तौर पर सेना के लिए आरक्षित हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












