अभी बधाई देना जल्दबाज़ी होगीः सू ची

आंग सान सू की

इमेज स्रोत, AP

म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सान सू ची ने रविवार के ऐतिहासिक चुनावों के बाद पहली बार अपने उत्साहित समर्थकों को संबोधित किया.

म्यांमार में 25 सालों में पहली बार हुए लोकतांत्रिक चुनावों में मतगणना की जा रही है. सू ची ने कहा है कि पार्टी के उम्मीदवारों को अभी बधाई देना थोड़ी जल्दबाज़ी होगी.

संभावना जताई जा रही है कि उनकी पार्टी नैशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ही आम चुनाव में ज़्यादातर संसदीय सीटें जीतेगी.

म्यांमार

इमेज स्रोत, Reuters

म्यांमार में मौजूद बीबीसी संवाददाता ने कहा कि आधिकारिक नतीजे आने में 9 घंटे की देरी हुई है जिसके बाद संभावित अनियमित्ताओं के बारे में चिंता जताई जा रही है.

सू ची की पार्टी को सत्ता में आने के लिए भारी बहुमत की ज़रूरत है क्योंकि संसद में एक-चौथाई सीटें सैन्य बलों के लिए सुरक्षित हैं.

म्यांमार मतगणना

इमेज स्रोत, EPA

सू ची के राष्ट्रपति बनने पर संविधान के तहत प्रतिबंध है.

सेना के समर्थन वाली यूनियन सॉलिडेरिटी डेवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) 2011 से सत्ता में है.

लेकिन उस पार्टी के अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण तरीके से घर पर रहकर ही नतीजों का इंतज़ार करने की अपील की.

सोमवार दोपहर तक इस चुनाव के पहले आधिकारिक नतीजों के जारी होने की संभावना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>