म्यांमार में संसदीय चुनाव, मतगणना शुरू

म्यान्मार

इमेज स्रोत, Reuters

म्यांमार में 25 साल बाद स्वतंत्र रूप से हुए आम चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है.

माना जा रहा है कि 80 फीसदी नागरिकों ने मतदान किया है. इसे सैन्य शासन पर लोकतंत्र की जीत के तौर पर देखा जा रहा है.

आंग सान सू ची

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, आंग सान सू ची

संभावना है कि आंग सान सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ही ज्यादातर संसदीय सीटें जीतेगी.

हालांकि उनके राष्ट्रपति बनने पर संविधान के तहत प्रतिबंध है.

यूएसडीपी

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, सत्ताधारी यूएसडीपी के समर्थक

सेना का समर्थन प्राप्त यूनियन सॉलिडेरिटी डेवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) वर्ष 2011 से सत्ता में है.

पर्यवेक्षकों का कहना है कि मतदान सामान्यतः बिना किसी समस्या के हुआ. अनियमितताओं की छिटपुट घटनाएं ही सामने आईं.

म्यान्मार

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, म्यान्मार के एक मतदान केंद्र पर लगी भीड़

शाम होते-होते समर्थकों का हुजूम नतीजों के इंतज़ार में एनएलडी मुख्यालय के सामने इकट्ठा हो गया.

लेकिन पार्टी के अधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से घर पर रहकर ही नतीजों का इंतज़ार करने की अपील की.

सोमवार दोपहर तक इस चुनाव के पहले आधिकारिक नतीजों के जारी होने की उम्मीद है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>