इमरान फिर लेंगे तलाक़

इमेज स्रोत, twitter

पाकिस्तान के राजनेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान का अपनी दूसरी पत्नी रेहम ख़ान से तलाक़ हो रहा है.

रेहम खान ने ट्वीट किया है, "हमने तय किया है कि अलग हो जाएं और हमने तलाक़ के लिए अर्ज़ी दे दी है."

इमेज स्रोत, twitter

इमरान ख़ान ने ट्वीट किया, "ये मेरे और रेहम के परिवार के लिए कठिन समय है. मैं सबसे आग्रह करूँगा कि वो मेरी और रेहम की निजता का सम्मान करें."

इमरान ने एक और ट्वीट कर कहा है कि वो रेहम के चरित्र और ग़रीबों के लिए उनके काम का बेहद सम्मान करते हैं और वित्तीय सेटलमेंट उड़ाई जा रही अफवाहें शर्मनाक हैं.

ट्विटर पर लोग इस बारे में खूब ट्वीट कर रहे हैं और इमरान खान की आलोचना हो रही है.

इमेज स्रोत, Twitter

इमरान और रेहम की शादी कुछ ही महीनों पहले हुई थी.

अभी ये साफ नहीं हुआ है कि तलाक़ की क्या वजह थी लेकिन रेहम का एक ट्वीट गौर करने लायक है.

रेहम ने 28 अक्तूबर को ये ट्वीट किया था, ''सिर्फ हिजाब पहनकर या दाढ़ी रख लेने से कोई सच्चा मुसलमान नहीं हो जाता है. बुराई को अपने अंदर से निकालें. अच्छे इंसान बनें.''

इमरान ख़ान की यह दूसरी शादी थी. पहली पत्नी के साथ भी उनका तलाक हो गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>