दूसरा बच्चा पैदा कर पाएंगे चीनी

इमेज स्रोत, Getty

समाचार एजेंसी शिनुआ का कहना है कि चीन ने एक दंपत्ति को एक ही बच्चा की दशकों पुरानी पालिसी को ख़त्म करने का फ़ैसला किया है.

कम्यूनिस्ट पार्टी की तरफ़ से जारी एक बयान के हवाले से कहा गया है कि कोई दंपत्ति अगर चाहे तो वो दो बच्चे पैदा कर सकता है.

एक दंपत्ति को एक ही बच्चा की पालिसी वाली विवादित पालिसी को साल 1979 में लागू किया गया था.

इसका लक्ष्य चीन की जनसंख्या को नियंत्रित करना था.

लेकिन चीन में बुजुर्गों की बढ़ती आबादी से इस नीति को बदलने का दबाव पड़ा है. अनुमान है कि एक-बच्चा नीति के लागू होने के बाद से 40 करोड़ बच्चों का जन्म रुका है.

चीन बच्चे

इमेज स्रोत, GETTY

इस नीति का उल्लंघन करने वालों को कई तरह की सज़ाएं दी जाती थीं जिनमें जुर्माने, रोज़गार छिनने से लेकर जबरन गर्भपात शामिल था.

बाद में जब जनसांख्यिकी विशेषज्ञों और समाज विज्ञानियों ने बढ़ती सामाजिक लागत और कर्मचारियों की घटती संख्या पर चिंता जताई तो कुछ प्रांतों में इसमें छूट देना शुरू किया गया.

कम्युनिस्ट पार्टी ने आधिकारिक रूप से दो साल पहले इसमें छूट दी जब ऐसे दंपत्ति को दूसरा बच्चा पैदा करने की इजाज़त मिली जिनमें से कम से कम एक अपने परिवार का अकेला बच्चा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>