लंदन में सिखों का प्रदर्शन, 20 गिरफ़्तार

लंदन में भारतीय दूतावास

इमेज स्रोत,

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक़ गुरुवार को लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर सिखों का प्रदर्शन हिंसक हो जाने के बाद ब्रितानी पुलिस ने 20 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया है.

लंदन की पुलिस ने बताया कि सैकड़ों प्रदर्शनकारी दूतावास के बाहर की सड़क पर जमा हो गए और उनमें से एक छोटे समूह के हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद ये गिरफ़्तारियां हुईं.

सिख प्रेस एसोसिएशन के मुताबिक़ यह प्रदर्शन 'सिख लाइफ मैटर' आंदोलन का हिस्सा था जिसका मकसद भारत में सिखों के ख़िलाफ़ पुलिस की कथित बर्बरता के लिए जागरुकता बढ़ाना है.

भारत में सिखों का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

स्कॉटलैंड यार्ड के प्रवक्ता का कहना है, ''शुरुआत में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया था लेकिन बाद में प्रदर्शनकारियों ने सड़क बंद कर दी जिससे सेंट्रल लंदन का सड़क नेटवर्क पूरी तरह बाधित हो गया.''

उनके मुताबिक़, "पुलिस अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत करने की कोशिश की ताकि वहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो सके और आमलोगों को इससे कोई बाधा न हो."

2011 की हुई जनगणना के मुताबिक़ ब्रिटेन में क़रीब 432,429 सिख हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>