'मुल्ला की मौत की ख़बर से वार्ता को झटका'

इमेज स्रोत, Getty
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि मुल्ला उमर की मौत की ख़बर से अफ़ग़ानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच वार्ता को झटका लगा है.
वाशिंगटन में मीडिया से बातचीत में शरीफ़ ने ये कहा कि तालिबान से बातचीत अफ़ग़ानिस्तान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के कहने पर शुरू की गई थी.
उनका कहना था कि दोनों पक्षों के बीच दो दौर की बातचीत हुई. इसके लिए अफ़ग़ान तालिबान को राज़ी किया गया था.

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के पर्यटन स्थल मरी में हुई दूसरे दौर की वार्ता का हवाला देते हुए शरीफ़ ने कहा कि इसमें शामिल दोनों पक्ष बहुत ख़ुश थे और उम्मीद की जा रही थी कि वार्ता से नतीजा निकलेगा.
उन्होंने कहा कि तीसरे दौर की वार्ता से दो दिन पहले मुल्ला उमर की मौत की ख़बर सार्वजनिक हुई जबकि उनकी मौत हुए दो साल बीत चुके थे.
शरीफ़ ने कहा कि अब तक हमारी समझ में ये नहीं आया है कि किसी को दो दिन पहले ये ख़बर ब्रेक करने की क्या ज़रूरत थी और इसका क्या मक़सद था.

इमेज स्रोत, Screen Capture
उन्होंने कहा कि मुल्ला उमर की मौत की ख़बर से शांति वार्ता पटरी से उतर गई.
उन्होंने कहा कि यदि वार्ता जारी रहती थी इससे नतीजा निकलने की उम्मीद थी.
नवाज़ शरीफ़ ने कहा, "ये शांति वार्ता के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. इसमें कुछ वक़्त लगेगा. हम बार फिर कोशिश करेंगे."

इमेज स्रोत, BBC World Service
उन्होंने कहा कि गुरुवार को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से वार्ता में भी इस बात पर सहमति बनी कि अमरीका, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान तालिबान के साथ वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए समन्वय बढ़ाएंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












