चीन के सरकारी अख़बार पर रिश्वत के आरोप

इमेज स्रोत, BBC CHINESE
चीन के एक सरकारी विभाग ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक अख़बार 'पीपल्स डेली' के कुछ ब्यूरो पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
सरकारी विभाग ने कहा है कि अख़बार कभी ख़बर छापने के लिए तो कभी समाचार नहीं छापने के लिए रिश्वत लेता है.
चीन के भ्रष्टाचार निरोधी विभाग ने अख़बार के कुछ ब्यूरो पर सरकारी फंड का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया है.
विभाग की तरफ़ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया लेकिन इसमें रिश्वत के किसी ख़ास मामले का ज़िक्र नहीं किया गया.
तीन साल पहले चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने का आह्वान किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








