चीन में अफ़वाहें फैलाने पर 200 को सज़ा

इमेज स्रोत, Reuters

चीन के सरकारी मीडिया का कहना है कि इंटरनेट पर झूठी अफवाहें फैलाने के आरोपों में लगभग दो सौ लोगों को सज़ाए दी गई हैं.

इन लोगों पर शेयर बाजार में हुई हालिया उठा-पटक और तियानजिन धमाके को लेकर झूठी अफवाहें फैलाने के आरोप लगे.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ये नहीं बताया है कि इन लोगों को किस तरह की सज़ाएं हुई हैं, लेकिन ये जरूर कहा है कि 165 ऑनलाइन अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं.

पिछले हफ़्ते चीन के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली जिससे चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर पूरी दुनिया में चिंता फैल गई.

वहीं चीन के तियानजिन में रसायनों के एक गोदाम में हुए धमाकों से 150 लोग मारे गए.

चीन में इंटरनेट पर सरकार का कड़ा नियंत्रण है और झूठी अफवाहें फैलाने के लिए पहले भी वहां लोगों को सज़ाए हुई हैं.

शिन्हुआ की ख़बर में कहा गया है कि ताज़ा अफवाहों में जहां तियानजिन में 1,300 लोगों के मारे जाने की बात फैलाई जा रही थी वहीं ये भी कहा गया कि शेयर बाजार में हुई उथल पुथल से तंग आकर बीजिंग में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>