यमन: 'ग़लत हवाई निशाने' में 20 सैनिकों की मौत

इमेज स्रोत, EPA
यमन में सुरक्षा अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सऊदी अरब के नेतृत्व में हुए हवाई हमले में एक ग़लत निशाने की वजह से कम से कम 20 सैनिक मारे गए हैं.
कम से कम 20 लोग घायल भी हुए हैं. हमले की ये घटना दक्षिणी ताइज़ और लहज प्रांतों के बीच हुई है जहां हालिया दिनों में भीषण झड़पें हुई हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, सरकार समर्थक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ''उन्हें लगा कि वहां हूथी विद्रोही अभी भी मौजूद हैं.''
यमन में निर्वासित राष्ट्रपति मंसूर हादी के वफ़ादार सैनिकों के समर्थन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाला गठबंधन हूथी विद्रोहियों पर हमले कर रहा है.
यमन के कई हिस्सों पर हूथी समर्थक विद्रोहियों का नियंत्रण है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








