अमरीकी फ़ौज नहीं लौटेेगी अफ़ग़ानिस्तान से

इमेज स्रोत, Reuters
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस बात की पुष्टि की है कि अमरीका 2016 के बाद भी अफ़ग़ानिस्तान में अपनी फौज रखेगा.
व्हाइट हाउस में उन्होंने कहा कि वहां 5500 अमरीकी सैनिक मौजूद रहेंगे.
पुरानी योजना के मुताबिक़ सिर्फ़ एक छोटी टुकड़ी को दूतावास में रहना था और बाक़ी सभी सैनिकों को अगले साल के अंत तक वापस चले जाना था.
लेकिन अमरीकी सेना का कहना है कि अफग़ान सेना को तालिबान के बढ़ते ख़तरे से निपटने के लिए और मदद की ज़रूरत है.

इमेज स्रोत, Other
अभी अफ़ग़ानिस्तान में 9,800 अमरीकी फ़ौज तैनात है.
पिछले हफ़्ते अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी फ़ौज के शीर्ष कमांडर जनरल जॉन कैंपबेल ने कहा था कि अमरीका को 2016 से आगे भी अफ़ग़ानिस्तान में फ़ौज रखने पर विचार करना चाहिए.
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी फ़ौज काबुल, बगराम, जलालाबाद और कंधार में स्थित छावनियों में मौजूद है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












