लक्ष्य हासिल कर कुंदूज़ से हटे: तालिबान

इमेज स्रोत, AFP

अफ़ग़ान तालिबान का कहना है कि वो रणनीतिक रूप से अहम शहर कुंदूज़ में 'अपने लक्ष्य हासिल करने के बाद' वहां से हट गए हैं.

तालिबान ने पिछले महीने कुंदूज़ पर क़ब्ज़ा कर लिया था और शहर तीन दिन तक उनके नियंत्रण में रहा.

हालांकि बाद मेें अफ़ग़ान सेना की कार्रवाई के बाद तालिबान लड़ाके कई अहम इलाक़ों से हटने को मजबूर हो गए.

लेकिन 2001 में तालिबान को सत्ता से बेदख़ल किए जाने के बाद ये पहला मौक़ा था जब चरमपंथियों का किसी शहर पर इस क़ब्ज़ा हो गया.

उधर, अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत ग़ज़नी में लड़ाई जारी है. मंगलवार को वहां तालिबान के रॉकेट हमले में दो लोग मारे गए.

'क़ैदियों की रिहाई'

इमेज स्रोत, AP

कुंदूज़ के बारे में तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उनके अभियान से साबित हो गया कि वो किसी शहर पर क़ब्ज़ा करने में सक्षम है.

प्रवक्ता के मुताबिक़ वो कुंदूज़ की जेल से सैकड़ों क़ैदियों को रिहा कराने में कामयाब रहे जबकि सैन्य साज़ोसामान पर उनके हाथ लगा है.

अफ़ग़ान सेना का कहना है कि अब कुंदूज़ पर उनका नियंत्रण है.

दूसरी तरफ़ अमरीका ने कुंदूज़ से तालिबान के हटने का स्वागत किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20%20%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>