अफ़ग़ान अनुरोध पर किया था हमला: अमरीका

एमएसएफ का अस्पताल

इमेज स्रोत, AP

अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मेडिकल चैरिटी एमएसएफ़ ने कुंदूज़ के अस्पताल पर हमले के मामले में अमरीकी सेना ने कहा है कि बमबारी अफ़ग़ान सेना के अनुरोध पर की गई थी.

इससे पहले अमरीकी सेना ने कहा था कि तालिबान चरमपंथी अमरीकी अधिकारी पर गोलीबारी कर रहे थे इसलिए हमले किए गए.

अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के कमान्डर जनरल जॉन कैम्पबेल ने माना कि हमले में नागरिकों की मौत हो गई थी और उन्होंने इस पर शोक भी जताया.

मैडिसिन्स सैन्स फ्रन्टियर्स एमएसएफ के अस्पताल पर कुंदुज़ में बमबारी की गई थी जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी.

मरने वालों में अस्पताल के कर्मचारी शामिल थे.

अस्पताल में नहीं थे तालिबान लड़ाके

एमएसएफ का अस्पताल

इमेज स्रोत, AFP

एमएसएफ ने हमले को युद्ध अपराध बताते हुए इसकी स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की मांग की है.

संस्था ने इस बात से इनकार किया है कि तालिबान के लड़ाके अस्पताल के परिसर से गोलीबारी कर रहे थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>