आईएस के ख़िलाफ़ ड्रोन ताक़त बढ़ाएगा ब्रिटेन

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट का मज़बूती से मुक़ाबला करने के लिए ड्रोन बेड़े में व्यापक इज़ाफ़ा किया जाएगा.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ मैनचेस्टर में होने वाले कंज़रवेटिव पार्टी की संचालन परिषद के वार्षिक सम्मेलन से पहले एक अख़बार को दिए साक्षात्कार में कैमरन ने यह बात कही है.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इराक़ और सीरिया में आईएस के लड़ाकों को निशाना बनाने के लिए 20 ड्रोन ख़रीदेगी.
कैमरन ने ब्रिटेन के विशेष सुरक्षा बलों के लिए और अधिक हथियार तथा संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही.
ब्रितानी प्रधानमंत्री ने यह इशारा भी किया कि वह सीरिया और इराक़ में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमलों के लिए जल्द से जल्द संसद की मंज़ूरी लेना चाहते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>









