ब्रितानी चुनावः एक्ज़िट पोल में कैमरन आगे

ब्रितानी चुनाव

इमेज स्रोत, Reuters

ब्रिटेन में आम चुनावों के लिए हो रहा मतदान समाप्त हो गया है. शुरुआती नतीजे मध्यरात्री तक आने शुरू हो जाएंगे जबकि शुक्रवार दोपहर तक पूरे नतीजे आ जाएंगे.

बीबीसी, आईटीवी और स्काई न्यूज़ के लिए किए गए एक्ज़िट पोल के मुताबिक कंज़रवेटिव पार्टी 316 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी होगी. ये बहुमत से कुछ कम हैं.

वहीं लेबर पार्टी को 239 सीटें मिल सकती हैं.

एक्ज़िट पोल्स के अनुसार लिबरल-डेमोक्रेटिक पार्टी को सिर्फ़ दस सीटें जबकि स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) को 58, प्लेड केमरू यानी पार्टी ऑफ़ वेल्स को चार, यूनाइटेड किंगडम इंडीपेंडेट पार्टी (यूकिप) को दो और ग्रीन पार्टी को दो सीटें मिल सकती हैं.

सरकार बनाने के लिए 326 सीटें ज़रूरी हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>