ब्रिटेन लेगा 20 हज़ार शरणार्थी

डेविड कैमरन

इमेज स्रोत, PRESS ASSOCIATION

ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि अगले पांच साल में 20 हज़ार शरणार्थियों को ब्रिटेन में शरण दी जाएगी.

उन्होंने सोमवार को ब्रितानी संसद में कहा कि सीरिया की सीमा के नज़दीक शरणार्थी शिविरों में रह रहे लोगों की मदद करना ब्रिटेन की 'नैतिक ज़िम्मेदारी' है.

उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय प्रयास' के तहत असुरक्षित बच्चों और अनाथ बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ब्रितानी सरकार ने घोषणा की है कि ब्रिटेन की तरफ़ से दिए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय सहायता बजट को शर्णार्थियों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सीरिया, तुर्की और जॉर्डन के शरणार्थी शिविरों से 20 हज़ार लोगों को 2020 तक ब्रिटेन में लाया जाएगा.

सीरिया में ड्रोन हमला

सीरिया हमला

इमेज स्रोत, Reuters

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ये भी बताया कि सीरिया में ब्रिटेन के पहले ड्रोन हमले में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के तीन चरमपंथी मारे गए हैं.

डेविड कैमरन ने कहा कि सीरिया में ये हमला अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन के सैन्य अभियान का हिस्सा नहीं था.

हमले का मक़सद इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक ब्रितानी चरमपंथी था. उसके दो अन्य लोग भी मारे गए जिनमें से एक ब्रितानी था.

डेविड कैमरन ने बताया कि जुनैद हुसैन और रेयाद खान ब्रिटेन समेत अन्य पश्चिमी देशों पर हमले की योजना बना रहे थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>