समुद्र तट पर मिला शरणार्थी बच्चे का शव

ग्रीस के कोस द्वीप पर शव

इमेज स्रोत, AP

ग्रीस के कोस द्वीप के तट पर एक प्रवासी बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला है.

बताया जा रहा है कि शव की हालत काफी ख़राब है.

ग्रीस के कोस्ट गार्ड्स अधिकारी ने बताया कि समुद्र तट पर स्थित एक होटल के नज़दीक मिला यह शव लड़के का हो सकता है.

सीरिया और इराक़ से यूरोप आने वाले शरणार्थियों के लिए कोस द्वीप प्रवेश बिंदु है.

एक महीने पहले तीन साल के अयलान के शव की तस्वीरों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था.

अयलान कुर्दी का शव इस जगह से कुछ ही किलोमीटर दूर तुर्की में मिला था.

यूरोप में अब तक हज़ारों शरणार्थी कोस द्वीप के रास्ते प्रवेश कर चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>