'जहां बेटों और पत्नी की क़ब्रें हैं, वहीं रहना है'

इमेज स्रोत, Reuters
ख़बर है कि तुर्की के तट पर मिले मृत बच्चे आलन कुर्दी के पिता ने कनाडा की तरफ़ से शरण देने की पेशकश को ठुकरा दिया है.
आलन अपने परिवार के साथ ग्रीस जाने के लिए एक नौका पर सवार था कि अपनी मां, भाई और कई लोगों के साथ डूब जाने से उसकी मौत हो गई.
लहरों के साथ बह कर तट पर पहुंचे आलन के शव की तस्वीर ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है.
इस हादसे में अलान के पिता अब्दुल्ला कुर्दी बच गए.
कनाडा में रहने वाली उनकी बहन तीमा कुर्द ने बताया कि अब्दुल्ला सीरिया में ही रहना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
तीमा के मुताबिक अब्दुल्ला ने उन्हें बताया कि जहां उनके दोनों बेटों और पत्नी कब्रें हैं, वो वहीं रहना चाहेंगे.
इन तीनों का शुक्रवार को सीरिया में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
तीमा ने उम्मीद जताई है कि वो सीरिया में बचे अपने सभी रिश्तेदारो को कनाडा ला पाएंगी.
अब्दुल्ला के बेटों और पत्नी की मौत के सिलसिले में तुर्की के अधिकारियों ने चार संदिग्ध मानव तस्करों पर केस दर्ज किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












