सितारों से चमकती दिलकश रातों के 10 नज़ारे

इमेज स्रोत, Jesse Kraft Alamy
- Author, मिशेल डगलस
- पदनाम, बीबीसी अर्थ
मानव सभ्यता की शुरुआत से ही अंधेरी रात में आकाश में टिमटिमाते सितारों ने हमारी कला और साहित्य के प्रेरणा स्रोत रहे हैं.
शहरों में बढ़ते हुए प्रदूषण ने हमें आकाश के उन नज़ारों से महरूम कर दिया है जो मानवता के लिए बेहद ज़रूरी हैं.
घनी अंधेरी रात काफी दुर्लभ होती जा रहा है क्योंकि जैसे जैसे आबादी बढ़ रही है, कृत्रिम रोशनी हर जगह मौजूद है, इससे अंधेरी रातों को देखने का उत्साह कम होता जा रहा है.
इस विषय पर शोध करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था द वर्ल्ड एट नाइट के निदेशक बाबाक ताफ़रेशी के मुताबिक दुनिया की दो-तिहाई आबादी को शहरों में रात में कोई तारा नजर नहीं आता है.
मिल्की वे को देखने की बात तो शहरों में रहने वालों के लिए साइंस फिक्शन जैसी है.
अमरीकी गैर-सरकारी संस्था इंटरनेशनल डार्क-स्काई एसोसिएशन (आईडीए) ने पिछले महीने चिली की एलक्वी वैली में एसोसिएशन ऑफ़ यूनिवर्सिटीज फॉर रिसर्च इन एस्ट्रोनॉमी (एयूआरए) आब्जरवेटरी को पहली इंटरनेशनल डार्क स्काई सैंक्चयूरी का नाम दिया है.
प्रकाश का प्रदूषण

इमेज स्रोत, SPL
इंटरनेशनल डार्क स्काई एसोसिएशन के डॉ जॉन बेरेनटाइन कहते हैं, "प्रकाश के बढ़ते प्रदूषण ने हमें कई नज़ारों से वंचित कर दिया है."
प्रकाश से होने वाले प्रदूषण की बात, एक पल के लिए बेमानी भले लगे लेकिन यह जानवरों मसलन कछुए, मछली और तितलियों के रास्ता पहचानने की क्षमता को प्रभावित करती है.
ऐसे में आकाशीय पिंड को देखने के लिए जरूरी है आकाश साफ भी हो और अंधेरा भी हो.
रात में आकाशीय पिंड या तारे देखने के लिए कई इलाके बेहद मशहूर हैं. <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ </caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link>आपको ऐसी ही 10 जगहों के बारे में बता रहा है.
1. सहारा

इमेज स्रोत, Novarc Images Alamy
अफ्रीकी महाद्वीप में करीब करीब 35 लाख वर्ग मील (करीब 90 लाख वर्ग किलोमीटर) में फैला हुआ है सहारा का रेगिस्तान. यह अफ्रीका के कुल क्षेत्रफल का 10 फ़ीसदी हिस्सा है.
काफी गर्म और शुष्क वातावरण होने के अलावा यहां आबादी भी कम है लिहाजा यहां से तारों की दिलचस्प झलक मिलती है.
2. नामीबिया

इमेज स्रोत, BROKER Alamy
नामीबिया में एस्ट्रो टूरिज्म एक उद्योग की शक्ल में फैलता जा रहा है. शुष्क मौसम और विशाल आसमान में रात में तारों को देखना अहम गतिविधि है.
यहां का नामिब रेगिस्तान काफी पुराना भी है और विशालकाय भी. ताफ़रेशी के मुताबिक यह रेगिस्तान एक तरह से 'टेलिस्कोप फ़ार्म' बन गया है. वे बताते हैं, "यहां का लैंडस्कैप तारों की तलाश करने के लिहाज़ से आदर्श है."
3. अरब प्रायद्वीप

इमेज स्रोत, age fotostock Alamy
अरब प्रायद्वीप के दक्षिण पूर्वी हिस्से में दुनिया के सबसे बड़े रेगिस्तानों में शामिल है 'द एम्प्टी क्वार्टर.'
यह करीब 2,50,000 वर्ग मील के दायरे में फैला हुआ है. अपने नाम के मुताबिक ही इस रेगिस्तान में दूरदराज तक इंसानों की मौजूदगी नहीं है.
4. अटाकामा रेगिस्तान, चिली

इमेज स्रोत, stuart thomson Alamy
ताफ़रेशी के मुताबिक अटाकामा रेगिस्तान के ज्यादातर इलाकों में रात के अंधेरे में साफ आसमान नज़र आता है.
यह रेगिस्तान मुख्य रूप से चिली में बसा हुआ है लेकिन इसके हिस्से पेरु, बोलिविया और अर्जेंटीना से भी सटे हुए हैं. यहां भी अंतरिक्ष पर नजर रखने वाली कई आब्जरवेटरी मौजूद हैं.
ताफ़रेशी कहते हैं, "अटाकामा की साफ रातें, दूसरे कई स्थानों से बेहतर हैं. यहां रेगिस्तान में फैली लाल चट्टानों और पत्थरों पर चलने का अनुभव मंगल ग्रह पर चलने जैसा ही होगा."
5. ला पाल्मा, कानारी प्रायद्वीप

यह स्पेन के कानारी द्वीप के पास ला पाल्मा स्थित ज्वालामुखीय द्वीप है. यह भी एस्ट्रो टूरिस्टों के लिए पसंदीदा ठिकाना है.
2002 में इस पूरे द्वीप का नाम यूनेस्को बायोस्फ़ीयर रिजर्व रखा गया था.
6. हिमालय

इमेज स्रोत, Visal Chattopadhyay Alamy
ताफ़रेशी के मुताबिक हिमालय के पर्वतीय इलाके में आसमान बेहद साफ़ होता है.
एशिया ही नहीं दुनिया की सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी माउंट एवरेस्ट हिमालय पर्वतीय श्रृंखला में शामिल है.
7. हवाई द्वीप के ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Curved Light USA Alamy
हवाई द्वीप स्थित ऊंचाई वाले निष्क्रिय पड़े ज्वालामुखी भी आब्जरवेटरी के बड़े केंद्रों में शामिल हैं.
मौना किय और मौना लोआ, इन दोनों ज्वालामुखियों की ऊंचाई समुद्र तल से करीब चार हज़ार मीटर की है. इन दोनों ज्वालामुखियों से दिलकश और शानदार आकाश नजर आता है.
8. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, ZUMA Press Inc. Alamy
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की ये तस्वीरें सैटेलाइट से ली गई हैं जो दर्शाती हैं कि इलाका कितना ज्यादा अंधेरे से भरा है.
ताफ़रेशी कहते हैं, "यहां के प्रमुख नेशनल पार्क तारों को देखने के लिहाज से काफी पसंद किए जाते हैं. दक्षिण गोलार्द्ध के आसमान से मिल्की वे कहीं ज्यादा साफ़ नजर आता है."
9. एल्प्स, ऑस्ट्रिया

इमेज स्रोत, GeorgP Alamy
ताफ़रेशी कहते हैं, "पश्चिमी यूरोप में रात में प्राकृतिक तौर पर आसमान केवल एल्प्स पहाड़ों के इलाके में दिखाई देता है."
इसकी वजह यह है कि इलाके में आबादी कम है और इलाका पूरी तरह से संरक्षित है. ताफ़रेशी कहते हैं, "मेरा पंसदीदा इलाका ऑस्ट्रिया का टेयरोल है जहां से रात में आकाश साफ़ नजर आता है."
10. व्योमिंग, अमरीका

इमेज स्रोत, Park Collection Alamy
बेरेनटाइन कहते हैं, "पश्चिमी अमरीका में कई इलाकों की रात काफी अंधेरी होती है और मैं वहीं का हूं."
बेरेनटाइन के मुताबिक इस इलाके के कई पार्कों में और संरक्षित इलाकों में प्राकृतिक ख़ूबसूरती का एहसास होता है, जहां से आप रात में साफ आसमान देख सकते हैं. ये इलाके शहर से काफी दूर हैं और अविकसित हैं, लिहाजा कृत्रिम रोशनी भी नहीं है.
व्योमिंग का येलोस्टोन नेशनल पार्क ऐसे पार्क के तौर पर मशहूर है जहां रात में आकाश तारों से भरा नजर आता है.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="www.bbc.com/earth/story/20150826-10-of-the-earths-starriest-skies " platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













