समलैंगिक जोड़े से मिले पोप फ़्रांसिस

- Author, ऐश्ले गोल्ड
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़, वॉशिंगटन
पोप फ़्रांसिस ने वॉशिंगटन में एक समलैंगिक जोड़े से निजी मुलाक़ात की है.
पोप के पुराने विद्यार्थी यायो ग्रासी ने बीबीसी को बताया कि पोप उनसे मिलने और गले लगाने को तैयार हो गए.
ग्रासी और उनके बॉयफ़्रेंड इवान को वेटिकन दूतावास में पोप से निजी मुलाक़ात का मौका मिला.
ग्रासी ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि पोप अमरीका आ रहे हैं तो उन्होंने उनसे मुलाक़ात का आग्रह किया. पोप ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि वह उन्हें गले लगाने चाहते हैं.
'समर्थन नहीं, घृणा भी नहीं'
इस बैठक के दौरान पोप ने उनके जीवन के बारे में पूछा, उनके व्यवसाय और वाशिंगटन स्थित केटरिंग कंपनी के विषय में भी जानकारी ली.

ग्रासी ने कहा, "यह ऐसा ही था जैसे दो दोस्त काफ़ी समय बाद मिले हों. इस मुलाकात में हमने समलैंगिक मामलों या इससे जुड़े किसी ऐसे विषय पर बात नहीं की."
वेटिकन ने इस मुलाक़ात की पुष्टि की और कहा, "पोप, पादरी के रूप में लोगों से अपने निजी संबंध बनाए रखते हैं. "
पहले इस हफ़्ते यह ख़बर थी कि पोप ने केंटकी के किम डेविस से मुलाक़ात की है, जिन्होंने समलैंगिक जोड़ों को शादी का प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया था.
इस ख़बर से अमरीका में बहुत से उदार लोगों और समलैंगिक समर्थक नाराज़ हो गए थे.
ग्रासी ने कहा कि वह पोप के किम डेविस के समर्थन के बारे में स्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "मुझे यह लगता है कि पोप को पूरी तरह यह बताया ही नहीं गया था कि दरअसल वह कौन है."
वेटिकन ने कहा कि दोनों के बीच मुलाक़ात किम डेविस की स्थिति को प्रोत्साहित करने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

इमेज स्रोत, EPA
ग्रासी कहते हैं कि उन्हें नहीं लगता है कि पोप आने वाले समय में समलैंगिको की शादी के समर्थन में कुछ कहेंगे.
उनका मानना है कि वह एक सुलझे हुए पोप हैं. वे समलैंगिको से घृणा नहीं करते हैं.
पोप फ्रांसिस और ग्रेसी कई वर्षों से ईमेल के द्वारा संपर्क में हैं. पोप 1964 और 1965 में अर्जेंटीना में साइकॉलॉजी और अर्जेंनटाइन साहित्य के शिक्षक थे.
ग्रासी कहते हैं कि पोप फ्रांसिस एक महान शिक्षक हैं. पोप बनने से पहले उनसे मेल पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए ग्रासी ने बताया कि उन्होंने लिखा था कि मैं गारंटी देता हूं कि मेरे काम में समलैंगिको के प्रति घृणा नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












