एटीएम पर हथेली के स्कैन से लाखों का लोन

इमेज स्रोत, AFP
- Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
जापानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ जापान के एक बैंक ने हथेली की स्कैनिंग के आधार पर एटीएम से ही कर्ज़ देने की योजना बनाई है.
'असाही शिम्बुन' अख़बार के मुताबिक, पश्चिमी जापान में स्थित ओगाकी क्योरित्सू बैंक के उपभोक्ता इस तरह एटीएम मशीन से 20 लाख येन (11.20 लाख रुपए) तक का लोन ले सकते हैं.
हालांकि बैंक के उपभोक्ता इस सेवा का उपयोग प्राकृतिक आपदा के दौरान ही कर सकते हैं.
बैंक ने एटीएम में पाम वेन वेरिफ़िकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो सिर्फ ग्राहक की हथेली की स्कैनिंग कर पूरी प्रक्रिया को अंजाम देती है.
ये कर्ज़ प्राकृतिक आपदा के दिन से एक महीने तक उपलब्ध होगा, लेकिन यह सुविधा केवल छह इलाक़ों (प्रीफ़ेक्चर) में मिलेगी जहां इस बैंक की शाखाएं हैं.
हथेली की स्कैनिंग

इमेज स्रोत, EPA
बैंक का कहना है कि 2011 में भूकंप और सुनामी की तबाही के बाद बैंक ने इस बारे में सोचा.
उस समय अधिकांश लोग इसलिए नहीं कर्ज ले पाए कि उनकी पहचान से संबंधित दस्तावेज खो गए थे.
साल 2012 में बैंक ने इसी से मिलती जुलती स्कीम लॉन्च की थी जिसमें ग्राहक अपनी हथेली की स्कैनिंग से अपने खाते से पैसा निकाल सकते थे.
ये एक ऐसी सेवा है जिसके तहत तीन लाख लोग पंजीकृत हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













