जापान में भयंकर तूफ़ान की दस्तक

इमेज स्रोत, Reuters

दक्षिण पश्चिमी जापान में भयंकर तूफ़ान के चलते लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है.

ख़बरों के मुताबिक़ अब तक एक व्यक्ति की मौत और 30 के ज़ख़्मी होने की सूचना है.

हालौंग तूफ़ान के चलते जापान के कई प्रांतों में ज़मीन खिसकने की ख़बरें आ रही हैं.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मूसलाधार बारिश की वजह से पश्चिमी टोक्यो के मी प्रांत में ज़बरदस्त बाढ़ और भूस्खलन की आशंका है.

180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं उत्तर-पूर्व की तरफ़ बढ़ रही हैं.

स्थानीय प्रशासन ने विशेषकर पश्चिमी जापान के इलाक़ों से क़रीब 15 लाख लोगों को तुरंत सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा है.

इमेज स्रोत, AFP

शनिवार को क़रीब 470 उड़ानें रोकी गईं जबकि इतवार को 143 अन्य उड़ानों के प्रभावित होने की आशंका है.

इमेज स्रोत, AFP

तूफ़ान से वो हज़ारों लोग दिक़्क़त में हैं, जो जापान के सालाना ओबॉन समारोह में हिस्सा लेने जाना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, afp

दक्षिणी जापान में नोगरी तूफ़ान के कहर के केवल एक महीने के भीतर ही हालौंग तूफ़ान ने जापान में दस्तक दी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>