पेंटिंग्स में हिरोशिमा की बर्बादी का दर्द

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, इयान योंग्स
- पदनाम, कला संवाददाता, बीबीसी न्यूज़
हिरोशिमा शहर पर 1945 में गिराए गए परमाणु बम की त्रासदी से बच गए लोगों के बनाए चित्रों की पहली बार जापान के बाहर प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
अगले महीने मानचेस्टर आर्ट गैलरी में इन सशक्त, लेकिन हिला देने वाली तस्वीरों को रखा जाएगा.
इन तस्वीरों में, द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान छह अगस्त 1945 को अमरीकी विमान द्वारा गिराए गए परमाणु बम की दिल दहला देने वाले दृश्यों को दिखाया गया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इन तस्वीरों को जापानी प्रसारण कार्पोरेशन (एलएचके) के आग्रह पर 1970 के दशक में बनाया गया.

इमेज स्रोत, BBC World Service
कथित रूप से 'हिबाकुशा' की ये बारह तस्वीरें और रेखाचित्र मानचेस्टर में 'दि सेंसरी वॉर 1914-2014' प्रदर्शनी में शामिल की जाएंगी. हिबाकुशा का अर्थ है- बम से प्रभावित लोग.

इमेज स्रोत, BBC World Service
वर्ष 1974 में एनएचके को भेजी गईं 2,000 तस्वीरों में से इन्हें छांटा गया है. इन्हें हिरोशिमा पीस मेमोरियल म्यूज़ियम और देश के अन्य हिस्सों में भी दिखाया गया था.

इमेज स्रोत, BBC World Service
वर्ष 1945 में जब बम गिराया गया तो उसके तुरंत बाद ही 60,000 से 80,000 लोग मारे गए.

इमेज स्रोत, BBC World Service
लंबे समय तक असर रखने वाली विकिरण संबंधी संबंधी बीमारियों के कारण और भी अधिक लोग मारे गए.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस घटना में कुल एक लाख 35 हज़ार लोगों की मौत हुई थी.

इमेज स्रोत, BBC World Service
गैलरी के अनुसार, यह प्रदर्शनी इस बात को सामने लाती है कि द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर अबतक हुए युद्धों के शरीर, मन, पर्यावरण और मानवीय इंद्रियों पर असर को कलाकार कैसे दिखाते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












