एवरेस्ट फ़तह पर बंदिशें लगा सकता है नेपाल

माउंट एवरेस्ट

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

नेपाल सरकार का कहना है कि वह एवरेस्ट शिखर पर पहुंचने की कोशिश करने वाले पर्वतारोहियों की आयु सीमा निर्धारित करने पर विचार कर रही है.

नेपाल के पर्यटन मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि 18 वर्ष से कम और 75 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एवरेस्ट पर चढ़ने नहीं दिया जाएगा.

1990 के दशक में एवरेस्ट पर्वत को वाणिज्यिक अभियानों के लिए खोला गया था और तब से ही पर्वतारोही यहां विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिशें करते रहे हैं.

इस समय सबसे कम उम्र में एवरेस्ट फ़तह करने का ख़िताब एक अमरीकी किशोर के नाम है जिसने तेरह साल की उम्र में एवरेस्ट फ़तह किया था.

एवरेस्ट पर्वत

इमेज स्रोत, SPL

सबसे ज़्यादा उम्र का रिकॉर्ड अस्सी साल का है.

लेकिन अब नेपाल का कहना है कि वह बेहतर प्रबंधन के लिए उम्र सीमा निर्धारित करेगा.

साथ ही इस बात पर भी ज़ोर दिया जाएगा कि एवरेस्ट फ़तह करने की कोशिश करने वालों के पास पहले से पर्वतारोहण का अनुभव हो.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>