'चोरी' किया हीरा सर्जरी कर पेट से निकला

चीन की एक महिला की आंत से सर्जरी के ज़रिए तीन लाख डॉलर की कीमत वाला हीरा निकाला गया है.
पुलिस को शक है कि महिला ने ये हीरा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से चुराया था.
माना जा रहा है कि थाईलैंड से हीरे को बाहर ले जाने के लिए महिला ने इसे निगल लिया था.
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को महिला ने एक प्रदर्शनी से छह कैरेट के हीरे को एक नकली जेमस्टोन से बदल दिया था.
लेकिन सेक्यूरिटी कैमरे की नज़र से वो बच नहीं पाई और बाद में उन्हे बैंकॉक के स्वर्णभूमि हवाईअड्डे पर पकड़ लिया गया.
12 मिनट में हीरा बाहर
एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया है.
पुलिस के मुताबिक पहले तो महिला ने हीरा चुराने की बात से इनकार किया लेकिन एक्स-रे से पता चला कि हीरा उनके पेट में है.
पहले तो उन्हें कुछ दवाईयाँ दी गईं लेकिन जब शौच के ज़रिए हीरा बाहर नहीं आया तो क्लोनोस्कोप की मदद से हीरा निकाला गया.
बैंकॉक पोस्ट ने मेजर जनरल सनित माहाथावोर्न के हवाले से लिखा है कि ऑपरेशन में 12 मिनट लगे और महिला अभी अस्पताल में है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












