जेरेमी कोबिन लेबर पार्टी के नए नेता

जेरेमी, कॉर्बिन

इमेज स्रोत, Reuters

जेरेमी कोबिन के रूप में लेबर पार्टी को नया नेता मिला है.

पुराने वामपंथी नेता ने पार्टी के चुनाव में 4 लाख से ज्यादा वोटों में करीब 60 फीसदी पर कब्ज़ा कर अपने विरोधी एंडी बर्नहैम, ईवेट कूपर और लिज़ केन्डल पर विजय हासिल की.

उनकी जीत के साथ ही शैडो कैबिनेट के सदस्यों ने पद छोड़ दिया. हालांकि एड मिलिबैंड जैसे वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के सांसदों से कोबिन का साथ देने का आग्रह किया है.

जेरेमी कॉर्बिन

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

तीन महीने तक चले मुक़ाबले के शुरू होने से पहले कोबिन को बाहरी माना जाता था.

उन्होंने खर्च में कटौती का विरोध और ब्रिटेन के परमाणु हथियारों के खात्मे के साथ ही रेलवे और दूसरी सुविधाओँ को तर्कसंगत बनाने का वादा करके वोटरों में उत्साह भरा और जीत हासिल की.

बीबीसी से बातचीत में कोबिन ने कहा कि वो जीत के अनुपात से ‘’थोड़े हैरान’’ हैं लेकिन उनके अभियान ने ये दिखा दिया है कि, ‘’राजनीति बदल सकती है और हमने इसे बदल दिया है.’’

कोबिन अब अपनी नई शैडो कैबिनेट चुनेंगे हालांकि उसमें कई मौजूदा सदस्य नहीं होंगे. मिस कूपर ट्रिसट्रैम हंट और राशेल रीव्स ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)