राजगद्दी पर महारानी एलिज़ाबेथ के 63 साल

9 सितंबर 2015 को क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय ब्रिटेन के इतिहास में सबसे अधिक समय तक राजगद्दी पर आसीन रहने वाली महारानी बन गई हैं. कुछ तस्वीरें

1953 : लंदन के वेस्टमिनिस्टर में महारानी एलिज़ाबेथ द्वतीय, एडवर्ड ताज पहनने के बाद
इमेज कैप्शन, 1953 : लंदन के वेस्टमिनिस्टर में महारानी एलिज़ाबेथ द्वतीय, एडवर्ड ताज पहनने के बाद
1973: अपने प्रिय पशुओं के साथ महारानी.
इमेज कैप्शन, 1973: अपने प्रिय पशुओं के साथ महारानी.
1958: पहली बार कोयले की खदान का निरीक्षण करने के बाद.
इमेज कैप्शन, 1958: पहली बार कोयले की खदान का निरीक्षण करने के बाद.
1966: महारानी के 40 वें जन्मदिन पर हाऊस ऑफ लार्डस का चित्र. आज भी संसद के सत्र की शुरूआत महारानी के संबोधन से होती है.
इमेज कैप्शन, 1966: महारानी के 40 वें जन्मदिन पर हाऊस ऑफ लार्डस का चित्र. आज भी संसद के सत्र की शुरूआत महारानी के संबोधन से होती है.
1993: महारानी हथियारों का निरीक्षण करती हुई. सेना के एक कार्यक्रम में आखिरी गोली उन्होंने ही चलाई.
इमेज कैप्शन, 1993: महारानी हथियारों का निरीक्षण करती हुई. सेना के एक कार्यक्रम में आखिरी गोली उन्होंने ही चलाई.
1997: ब्रिटेन से भारत की आज़ादी की 50 वीं वर्षगांठ के मौके पर महारानी को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इमेज कैप्शन, 1997: ब्रिटेन से भारत की आज़ादी की 50 वीं वर्षगांठ के मौके पर महारानी को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
1983: महारानी और ड़्यूक ऑफ एडिनबर्ग भारत के राष्ट्रपति ज्ञानी जैल के साथ. महारानी ने लगभग 129 देशों की यात्राएं की हैं, लेकिन उनके पास पासपोर्ट नहीं हैं क्योंकि ब्रितानी पासपोर्ट उन्हीं के नाम पर जारी होते हैं.
इमेज कैप्शन, 1983: महारानी और ड़्यूक ऑफ एडिनबर्ग भारत के राष्ट्रपति ज्ञानी जैल के साथ. महारानी ने लगभग 129 देशों की यात्राएं की हैं, लेकिन उनके पास पासपोर्ट नहीं हैं क्योंकि ब्रितानी पासपोर्ट उन्हीं के नाम पर जारी होते हैं.
2014: महारानी एलिज़ाबेथ हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलीना जॉली के साथ
इमेज कैप्शन, 2014: महारानी एलिज़ाबेथ हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलीना जॉली के साथ

(सभी तस्वीरें प्रेस एसोसिएशन के संग्रह से)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>