सीमा पार कर हज़ारों प्रवासी ऑस्ट्रिया पहुँचे

प्रवासी

इमेज स्रोत, Reuters

कई हज़ार प्रवासी हंगरी की सीमा पार कर ऑस्ट्रिया में दाख़िल हुए हैं. इनमें से बहुत से युद्धग्रस्त सीरिया से हैं.

हंगरी की सरकार ने अपने ट्रांज़िट नियमों में ढील दी है जिसके बाद प्रवासियों को बसों के ज़रिए ऑस्ट्रिया की सीमा तक पहुँचाया गया.

ऑस्ट्रिया में दाख़िल होते वक़्त राहत कर्मियों ने प्रवासियों को खाना मुहैया कराया.

कुछ ऑस्ट्रियाई नागरिकों ने प्रवासियों के लिए स्वागत संदेश भी दिखाए.

ऑस्ट्रिया का कहना है कि प्रवासी चाहें तो ऑस्ट्रिया में शरण मांग सकते हैं या फिर आगे जर्मनी जा सकते हैं.

होगा हालात का आकलन

प्रवासी

इमेज स्रोत, AP

हंगरी की सरकार का कहना है कि अब और बसें और ट्रेनें प्रवासियों को मुहैया नहीं कराई जाएंगी.

सरकार का कहना है कि उसने सीमा की ओर बढ़ रहे प्रवासियों को ख़तरों के मद्देनज़र बसें मुहैया कराई थीं.

सरकार का यह भी कहना है कि वह हालात का फिर से आंकलन कर रही है.

मध्य पूर्व में चल रहे संघर्षों के कारण बड़ी तादाद में अप्रवासी यूरोप का रुख़ कर रहे हैं.

यूरोपीय देश प्रवासियों की आने की समस्या से निबटने के लिए चर्चा कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>