पेरिस में ट्रैक्टरों के साथ घुसे किसान

पेरिस में ट्रेक्टर प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

फ़्रांस में सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों के साथ खाद्य पदार्थों को गिरती क़ीमतों और बढ़ते करों के ख़िलाफ़ राजधानी पेरिस में प्रदर्शन कर रहे हैं.

फ़्रांस में किसानों के सबसे बड़े संगठन एफ़एनएसईए का कहना है कि उसे उम्मीद है कि एक हज़ार से ज़्यादा ट्रैक्टर और तीन हज़ार से ज़्यादा किसान प्रदर्शन में शामिल होंगे.

पेरिस में ट्रेक्टर प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

कुछ किसानों का कहना है कि वे संसद की ओर जा रहे हैं.

किसानों का कहना है कि खाद्य पदार्थों के सस्ते आयात और लगातार बढ़ती मज़दूरी की दरों के कारण बहुत से किसान दीवालिया होने की कगार पर पहुँच गए हैं.

किसानों का कहना है कि उन्हें अपने काम जारी रखने के लिए सरकारी मदद की ज़रूरत है.

पेरिस में ट्रेक्टर प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

फ़्रांस में किसान जुलाई से प्रदर्शन कर रहे हैं.

इससे पहले किसान सुपरमार्केट के बाहर खाद फेंक चुके हैं.

पेरिस में ट्रेक्टर प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

सोमवार को ब्रसेल्स में होने वाली यूरोपीय संघ के कृषि मंत्रियों की बैठक के मद्देनज़र कई यूरोपीय देशों के किसानों का इससे भी बड़ा प्रदर्शन होने की संभावना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>