ह्यूज़ मामला: गेंदबाज़ से होगी पूछताछ

फिल ह्यूज़

इमेज स्रोत, AFP

पिछले साल नवंबर में सिडनी में एक काउंटी मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ख़िलाड़ी फ़िल ह्यूज की मौत के मामले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों को कोरोनर यानी मौत के कारणों की जांच करने वाले अधिकारी की जांच-पड़ताल में गवाही देने के लिए कहा जाएगा.

पिछले साल बल्लेबाज़ फ़िल ह्यूज को एक बाउंसर लगी थी जिसके दो दिन बाद उनकी मौत हो गई थी. उस वक़्त उनकी उम्र महज़ 25 साल थी.

फिल ह्यूज़

इमेज स्रोत, Getty

ये हादसा तेज़ गेंदबाज़ शॉन एबॉट के बाउंसर से हुआ था. इस तहक़ीकात में एबॉट के भी शामिल होने की उम्मीद है.

मैच के दौरान उस वक़्त जितने भी दूसरे खिलाड़ी वहां मौजूद थे उन्हें बुलाए जाने की संभावना है.

फिल ह्यूज़

इमेज स्रोत, Getty

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि फिल ह्यूज की मौत से ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के क्रिकेट पर गहरा असर पड़ा है.

इस सुनवाई में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ज़ोर देने की उम्मीद है. हालांकि जांच की अभी तक कोई तारीख़ तय नहीं की गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>