नाइजीरियाः अग़वा लड़कियों के लिए मार्च

इमेज स्रोत, other
नाइजीरिया के चिबोक शहर से पांच सौ दिन पहले 219 लड़कियों को अग़वा किया गया था.
इसीलिए पूरे देश में जुलूस निकाले जा रहे हैं ताकि कोई ठोस कार्रवाई की जाए और उन लड़कियों को वापिस लाया जाए.
चरमपंथी गुट बोको हराम ने देश के उत्तरपूर्व में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल से इन लड़कियों का अपहरण किया था.
लेकिन आज तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है.
'ब्रिंग बैक आवर गर्ल्स'

इमेज स्रोत, AP
बीबीसी के नाइजीरिया के संवाददाता के मुताबिक़, देश के सबसे बड़े शहर लागोस और राजधानी अबूजा में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के समूह लाल रंग पहने हुए हैॆ.
ये रंग 'ब्रिंग बैक आवर गर्ल्स' अभियान का रंग है.
लाल रंग के कपड़े पहने ये लोग सड़कों के साथ साथ लाल रंग के रिबन भी बांधते जा रहे हैं.
उनकी कोशिश है कि इन स्कूली लड़कियों को वापिस लाने का मुद्दा लोगों और सरकार के फोकस में बना रहे.
संवाददाता का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन की सरकार की इस मुद्दे पर कड़ी आलोचना हुई थी कि वह इन लड़कियों को बचाने के लिए तत्काल कार्रवाई नहीं कर पाई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












