इस्लामिक स्टेट के दूसरे नंबर के नेता मारे गए

इमेज स्रोत, US Airforce
व्हाइट हाऊस के मुताबिक इस्लामिक स्टेट के प्रमुख नेता फाज़िल अहमद अल हयाली उत्तरी इराक़ में हुए एक अमरीकी हमले में मारे गए हैं.
अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक हाजी मुताज़ के नाम से चर्चित हयाली इस्लामिक स्टेट में दूसरे नंबर के नेता थे.
अधिकारियों का कहना है कि इस सप्ताह मोसुल में हुए एक हवाई हमले में हयाली की मौत हुई है.
हाल के महीनों में हुए हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के कई बड़े नेता मारे गए हैं. पिछले महीने सीरिया में हुई एक हमले में एक और वरिष्ठ नेता की मौत हुई थी.
अमरीका की सुरक्षा परिषद के नेड प्राइस ने एक बयान जारी कर बताया है कि हयाली सीरिया और इराक़ के बीच हथियारों की बड़ी खेपों, वाहनों, विस्फ़ोटकों और लोगों के आदान-प्रदान के कामों के समन्वयक थे.

इमेज स्रोत, AP
प्राइस ने बताया कि इराक़ में बीते दो सालों में इस्लामिक स्टेट के हमलों का समन्वय हलाली ने ही किया था. ख़ासतौर पर बीते साल मोसुल पर हमला उन्हीं के निर्देशन में हुआ.
हयाली को इस्लामिक स्टेट के नेता अबु बक्र अल बग़दादी का वरिष्ठ सहयोगी बताया जाता है.
बग़दादी ख़ुद मार्च में हुए एक हवाई हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
प्राइस के मुताबिक हयाली की मौत का इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों पर भी व्यापक असर होगा.
जिस हवाई हमले में हयाली मारे गए हैं उसी में इस्लामिक स्टेट के मीडिया समन्वयक अबु अब्दुल्लाह की भी मौत हुई है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












