ग्रीस का सत्ताधारी दल टूट की कगार पर

इमेज स्रोत, Reuters
ग्रीस की सत्ताधारी पार्टी सिरिज़ा टूट के कगार पर है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ सिरिज़ा के 25 बाग़ी सांसद पार्टी छोड़ कर निकल जाएंगे और लीकी एनोतीता (पॉपुलर यूनिटी) नाम की नई पार्टी बनाएंगे.
इसके पहले प्रधानमंत्री अलेक्सिस सिप्रास ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, जिससे आम चुनावों का रास्ता साफ़ हो गया है.
सत्ताधारी पार्टी में विद्रोह की स्थिति बनने की वजह सिप्रास का कई सांसदों का समर्थन गँवाना है. सिप्रास को नए बेल आउट पैकेज पर अपने ही सांसदों का विरोध झेलना पड़ा था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पैनाजिओतिस लाफ़ाज़ानिस नई पार्टी के प्रमुख होंगे. वे सरकार के बेल आउट पैकेज के सख़्त ख़िलाफ़ थे.
अख़बार 'ता नी' ने उन सांसदों के नाम छापे हैं, जो नए दल में शामिल हो जा रहे हैं. इनमें संसद के स्पीकर ज़ो कैंस्टैंटोपूलो और पूर्व वित्त मंत्री यानिस वारूफ़ाकिस के नाम नहीं हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>










