'कश्मीरी नेताओं से भेंट का अर्थ न निकालें'

सरताज़ अज़ीज़

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार (तस्वीर में) बैठक के लिए भारत आ रहे हैं.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों की बैठक से पहले कश्मीरी नेताओं से बातचीत सामान्य सी बात है, इसलिए इस मुलाक़ात का कोई अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.

इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क़ाज़ी ख़लीलुल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान उम्मीद कर रहा है कि भारत कश्मीरी नेताओं को पाकिस्तानी सुरक्षा सलाहकार और दूसरे अधिकारियों से मिलने की इजाज़त देगा.

ख़लीलुल्लाह ने कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाली बातचीत में कश्मीर समेेत सभी मुद्दों पर बातचीत होगी.

सैयद अली शाह गिलानी को भी मुलाक़ात के लिए बुलाया गया है.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सैयद अली शाह गिलानी को भी मुलाक़ात के लिए बुलाया गया है.

दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकारों की बैठक 23 और 24 अगस्त को दिल्ली में हो रही है.

ऐसा विवाद पहले भी

बैठक के पहले पाकिस्तान ने कश्मीरी नेताओं को़ मुलाकात के लिए दिल्ली बुलाया है, जिसके बाद भारत में इसपर विवाद शुरू हो गया है.

इससे पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों की एक बैठक को कश्मीरी नेताओं को पाकिस्तान की तरफ़ से दी गई दावत के चलते ही भारत ने रद्द कर दिया था.

क़ाज़ी ख़लीलुल्लाह ने कहा कि दोनों मुल्कों को सभी मसलों का हल बातचीत के ज़रिये ही तय करना है.

उनका कहना है कि आतंकवाद सिर्फ़ भारत की ही मसला नहीं है पाकिस्तान भी इससे उसी तरह जूझ रहा है और आतंकवाद के कारण तक़रीबन साठ हज़ार पाकिस्तानियों ने जाने गंवाई हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>