पाक ने कश्मीरी अलगाववादियों को दावत दी

इमेज स्रोत, AP
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
अगले हफ़्ते होने वाली भारत और पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के पहले पाकिस्तान ने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को मुलाक़ात के लिए आमंत्रित किया है.
पिछली बार अलगाववादी नेताओं को दी गई इस तरह की दावत के विरोध में भारत ने पाकिस्तान के साथ होने वाली विदेश सचिवों की बैठक रद्द कर दी थी.
अलगाववादी नेताओं ने पाकिस्तान के ताज़ा न्यौते को क़बूल कर लिया है. ये फ़ैसला एक बैठक के बाद लिया गया.
बैठक में सैय्यद अली शाह गिलानी, मीरवाइज़ उमर और यासीन मलिक शामिल थे.
इन सभी की मुलाक़ात पाकिस्तान सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ से उस बैठक के पहले होगी जो उनके और भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के बीच दिल्ली में होनी है.
सैय्यद अली शाह गिलानी के प्रवक्ता अयाज़ अकबर ने बीबीसी को बताया, "हां, हमें पाकिस्तान की ओर से न्यौता मिला था जिसे हमने अपनी एक्जीक्यूटिव काउंसिल में रखा. हर किसी ने माना कि हमें इस न्यौते को स्वीकार करना चाहिए. हमने फ़ैसला किया कि गिलानी साहब के नेतृत्व में हमारा प्रतिनिधिमंडल अज़ीज़ साहब से बातचीत करने जाएगा."
बातचीत पर संकट?

इमेज स्रोत, EPA
पाकिस्तान के इस क़दम को भारत-पाक बातचीत में एक बाधा की तरह देखा जा रहा है, क्योंकि भारत दोनों देशों के बीच कश्मीर समेत हर मुद्दे को द्विपक्षीय बातचीत से सुलझाने की बात करता रहा है.
पिछले साल भी कश्मीरी अलगाववादी नेताओं की भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ हुई मुलाक़ात के बाद भारत ने सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी.
वहीं पिछले महीने पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित ईद मिलन पार्टी का अलगाववादी नेताओं ने बहिष्कार कर दिया था.
ये नेता ऊफा में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई बातचीत में कश्मीर मुद्दे की उपेक्षा किए जाने से नाराज़ थे.
(<bold>बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












