कश्मीरियों से गहरा और भावनात्मक रिश्ता: पाक

इमेज स्रोत, Getty

भारत प्रशासित कश्मीर में एक रैली के दौरान पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने की घटना पर पाकिस्तान ने कहा है कि इससे कश्मीरियों और पाकिस्तान के बीच 'गहरे भावनात्मक रिश्ते' का पता चलता है.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने एक प्रेस कांफ्रेस में पूछे गए सवाल के जवाब में ये बात कही.

उन्होंने कहा कि 'भारत कश्मीरियों ये मांग नहीं कर सकता है कि वो उसके प्रति वफादार रहें क्योंकि कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है जिसका समाधान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत अभी तक नहीं निकला है'.

वहीं, श्रीनगर में अलगावादियों की रैली में पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया हो रही है.

'आरोप निराधार'

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय सरज़मीन पर 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे सहन नहीं किए जा सकते हैं जबकि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने कहा है कि क़ानून अपना काम करेगा.

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौजूदगी में फहराए गए पाकिस्तानी झंडे

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौजूदगी में फहराए गए पाकिस्तानी झंडे

रैली में पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने की घटना को एक 'राष्ट्र विरोधी गतिविधि' मानते हुए बगड़ाम के पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है.

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा कि जो कुछ श्रीनगर की सड़कों पर देखा गया उससे पाकिस्तान और भारत प्रशासित कश्मीर के लोगों के बीच 'गहरे और स्थायी भावनात्मक रिश्ते का पता चलता है'.

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कश्मीरी अलगावादी नेताओं के ख़िलाफ़ आरोपों को निराधार बताया.

उन्होंने भारत पर नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का बार बार उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>