पूर्वी यूक्रेन में भारी गोलाबारी, 9 की मौत

पूर्वी यूक्रेन (फाइल फोटो)

इमेज स्रोत, AFP

पूर्वी यूक्रेन में सेना और रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच भारी गोलाबारी हुई है जिसमें कम से कम 9 लोग मारे गए हैं.

ख़बरों के अनुसार, मृतकों में सात नागरिक और दो सैनिक शामिल हैं.

यूक्रेन, विद्रोही

इमेज स्रोत, Reuters

रूस का कहना है कि इस घटनाक्रम से संकेत मिलते हैं कि यूक्रेन ने नए सिरे से लड़ाई के लिए तैयारी की है.

लेकिन यूक्रेन ने गोलाबारी के लिए विद्रोहियों को ज़िम्मेदार बताया है.

यूक्रेन

इमेज स्रोत, Getty

पूर्वी यूक्रेन में गोलाबारी से उस संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है जिस पर इसी साल फरवरी में दोनों पक्षों ने दस्तख़त किए थे.

इसबीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्राइमिया का दौरा किया है जिसे रूस ने बीते साल अपना हिस्सा बना लिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>