रूस के साथ 'असल युद्ध' की स्थिति : पोरोशेंको

यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको का कहना है कि उन्हें डर है कि रूस ताज़ा हमले की तैयारी कर रहा है और यूक्रेन को तैयार रहना चाहिए.
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि यूक्रेन रूस को किसी भी तरह से उत्तेजित करने का मौका नहीं देना चाहता.
पोरोशेंको ने बीबीसी को दिए गए साक्षात्कार में कहा उनका देश अब रुस के साथ 'असली लड़ाई' जैसी स्थिति में है.

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने बीबीसी के फर्गल कीएन को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें पुतिन पर भरोसा नहीं है लेकिन उनके पास पुतिन के साथ बातचीत करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
पोरोशेंको ने जानकारी दी कि अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने हाल ही में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात से पहले और बाद में उनसे बात की थी.

इमेज स्रोत, Reuters
आरोप
राष्ट्रपति ने इन चिंताओं को ख़ारिज किया कि अमरीका यूक्रेन से अपने संबंधों की कीमत पर रूस से नए रिश्ते कायम करने की कोशिश करेगा.

इमेज स्रोत, EPA
रूस पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों की मदद के लिए सेना और हथियाबंद गाड़ियाँ भेजने के पश्चिमी देशों के आरोपों को ख़ारिज करता रहा है.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि पूर्वी यूक्रेन में साल 2014 में शुरु हुई लड़ाई में अब तक 6000 लोग मारे जा चुके है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












