यूक्रेन: रूस के तेवर फिर तीखे

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका ने रूस पर पूर्वी यूक्रेन में युद्धविराम के समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
अमरीका ने कहा है कि रूस पूर्वी यूक्रेन में वायु रक्षा इंतज़ाम पर ज़ोर दे रहा है.
अमरीका के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ रूस इस क्षेत्र में अलगाववादी ताकतों के प्रशिक्षण में जुटा है और सीमा क्षेत्र में इसकी सेना तैयार करने में भी मदद कर रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
विदेश मंत्रालय का कहना है कि रूस ने अगस्त से अब तक पूर्वी यूक्रेन में बड़ी तादाद में हवाई रक्षा हथियार तैनात किये हैं.
फ़रवरी में हुआ युद्धविराम
रूस ने अभी इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
फ़रवरी में बेलारुस की राजधानी मिंस्क में यूक्रेन की सेना और रूस-समर्थक विद्रोहियों के बीच पूर्वी यूक्रेन में <link type="page"><caption> युद्धविराम समझौता</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/04/150405_ukraine_crises_soldiers_killed_md" platform="highweb"/></link> हुआ था जिसकी <link type="page"><caption> मध्यस्थता </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-europe-28066188" platform="highweb"/></link>यूरोपियन यूनियन ने की थी.

इमेज स्रोत, Reuters
यूक्रेन रूस पर विद्रोहियों को हथियार देने और सीमा के पास रूसी सेना भेजने का आरोप लगाता रहा है लेकिन मास्को इस दावे को ख़ारिज करता रहा है.
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार क़रीब एक साल से दोनेत्स और लुहांस्क के बीच चल रही इस लड़ाई में अब तक क़रीब 6,116 लोग मारे जा चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












