एक रोबोट जो स्वयं बनाएगा रोबोट

ब्रितानी शोधकर्ताओं ने एक ऐसे रोबोट का विकास किया है जो अन्य रोबोट का निर्माण कर सकता है.
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने एक ऐसे रोबोट का निर्माण किया है जो बिना किसी इंसान की मदद से रोबोट्स का निर्माण कर सकता है.

इमेज स्रोत, Cambridge University
यूनिवर्सिटी ने एक मां रोबोट बनाया है और उसके बच्चे भी बनाए है ताकि ये आंका जा सके कि ये एक दूसरे से कितना दूर जा सकते हैं.
इस शोध के ज़रिए शोधकर्ता ये जानने की कोशिश करेंगे किस तरह से वे अपने डिज़ाइन में सुधार ला सकते हैं.
बीबीसी के विज्ञान संवाददाता का कहना है कि ये एक साइंस फ़िक्शन फ़िल्म की कहानी जैसा है लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि उनके बनाए गए रोबोट तो बस प्लास्टिक से बने है और उनमे केवल मोटर लगाई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








