फ़ेसबुक पर हाहा ने पछाड़ा lol को

फ़ेसबुक चैटिंग

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

आप फ़ेसबुक पर लोगों से कैसे बात करते हैं? मतलब जब आप ख़ुश होते हैं या कोई जोक अच्छा लगता है तो क्या जवाब देते हैं, lol, HaHa या फिर कोई Emoji.

फ़ेसबुक पर अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करने के लिए एक्सप्रेशन के तौर पर सबसे ज़्यादा लोग हाहा (HAHA) लिखते हैं.

जबकि यंग जेनरेशन के बीच सबसे पॉपुलर एक्सप्रेशन एलओएल (lol) काफ़ी पिछड़ गया है.

सब पर भारी हाहा

फेसबुक चैटिंग

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

फ़ेसबुक के जारी आंकड़ों के मुताबिक़ 51.7 प्रतिशत यूज़र हाहा का इस्तेमाल करते हैं.

जबकि अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करने के लिए इमोजीस (Emojis) का इस्तेमाल 33.4 फ़ीसदी यूज़र करते हैं.

तीसरे नंबर पर आता है हेहे जिसे 13.1 प्रतिशत लोग यूज़ करते हैं.

फ़िसड्डी रह गया lol

जबकि lol को सिर्फ़ 1.9 फ़ीसदी लोग इस्तेमाल करते हैं.

इमोजी युवा लोगों के बीच बहुत तेज़ी से पॉपुलर हो रहे हैं.

इमोजी

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

जबकि हाहा थोड़े उम्रदराज़ लोगों के बीच में ज़्यादा इस्तेमाल होता है.

Emojis में सिंगल Emoji सबसे ज़्यादा यूज़र यानी क़रीब 50 फ़ीसदी यूज़र इस्तेमाल करते हैं.

जबकि एक जैसे पांच Emoji का लगातार यूज़ बेहद कम होता है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>