जल्द सुलझेगा एमएच 370 का रहस्य?

इमेज स्रोत, BBC World Service
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट का कहना है कि एमएच 370 का रहस्य जल्द ही सुलझ जाएगा.
मलेशिया का कहना है कि रीयूनियन द्वीप पर मिला विमान का मलबा एमएच 370 का ही है.
प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक ने कहा है कि फ़्रांस में मलबे की जांच कर रहे विशेषज्ञ इस निर्णय पर पहुंचे हैं कि ये मलबा लापता उड़ान एमएच 370 का ही है.
हालांकि विशेषज्ञों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है और कहा है कि बहुत संभव है कि ये मलबा मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान का ही हो.
ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि उसे विश्वास है कि खोज सही इलाक़े में चल रही है.

इमेज स्रोत, EPA
तभी से इसे खोजने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है.
पिछले सप्ताह विमान के पंख का हिस्सा हिंद महासागर में फ़्रांसीसी द्वीप रीयूनियन आइलैंड पर मिला है और इसकी जाँच फ़्रांस में की जा रही है.
रहस्य से पर्दा
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट का कहना है, "मलबा मिलने से ये संकेत मिल रहा है कि विमान लगभग वहीं पहुँचा है जहाँ हमें लग रहा था कि यह होगा."
उन्होंने कहा, "इससे यह कहा जा सकता है कि पहली बार हम इस रहस्य से पर्दा उठाने के क़रीब पहुँच गए हैं."

इमेज स्रोत, AP
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के नेतृत्व में खोज अभियान अभी जारी रहेगा.
239 यात्रियों के साथ क्वालालंपुर से बीजिंग जा रही मलेशिया एयरलाइन की उड़ान संख्या एमएच 370 8 मार्च 2014 को रडार से लापता हो गई थी.
विमान में सवार ज़्यादातर लोग चीन के नागरिक थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














