लापता पिता के बेटों का एयरलाइंस से समझौता

इमेज स्रोत, REUTERS

मलेशिया एयरलाइंस पर मुक़दमा करने वाले दो बच्चों ने कंपनी से अदालत के बाहर समझौता कर लिया है.

पिछले साल लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान पर सवार 230 लोगों में इन बच्चों के पिता भी शामिल थे.

इसलिए उन्होंने एयरलाइंस पर लापरवाही बरतने का मुक़दमा किया था.

ये अपनी तरह का शायद पहला मुक़दमा है. लापता एमएच370 उड़ान कुलालंपुर से बीजिंग जा रही थी कि लापता हो गई.

इस विमान की तलाश अब तक जारी है और मलेशिया ने कहा है कि विमान का लापता होना एक हादसा था.

इमेज स्रोत, AP

इन बच्चों की मां का कहना है कि वो एयरलाइंस की तरफ़ से मुआवजा लेने को राज़ी हो गई हैं ताकि बच्चों की ज़िंदगी बेहतर हो सके.

मुआवज़े की राशि सार्वजनिक नहीं की गई है. विमान पर सवार अन्य लोग भी इस मुक़दमे पर नज़र रखे हुए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>