एंपायर स्टेट बिल्डिंग पर जानवरों की तस्वीरें !

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका के न्यूयार्क शहर की अंपायर स्टेट बिल्डिंग शनिवार की रात कई तरह के पशु पक्षियों की तस्वीरों से जगमगा उठी.
ओशनिक प्रीजरवेशन सोसाइटी की डॉक्यूमेंट्री ‘रेसिंग एक्सटिंक्शन’ से प्रेरित होकर एक बहुत बड़े प्रोजेक्टर पर इन जानवरों को दिखाया गया.
230 फ़ीट ऊंची इस इमारत के बाहरी हिस्से पर जिन जानवरों की रंगीन तस्वीरें दिखाई जा रही थीं, उनमें सिंह, बाघ, बंदर और डॉल्फ़िन तक शामिल थे.
इसका मक़सद इन पशु पक्षियों के प्रति लोगों को जागरूक करना था. देखिए कुछ तस्वीरें.

इमेज स्रोत, BBC World Service
डॉल्फ़िन की घटती तादाद पर चिंता जताने के लिए उसकी तस्वीर दिखाई गई.

इमेज स्रोत, AP
बंदर की एक ख़ास प्रजाति की अोर ध्यान कुछ इस तरह खींचा गया.

इमेज स्रोत, Reuters
सिंह सेसिल को भी याद किया गया. बीते दिनों उसकी मौत पर विवाद हुआ था.

इमेज स्रोत, Reuters
बाज़ की इस चौंकाने वाली तस्वीर ने संभवत: लोगों का ध्यान ज़रूर खींचा होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












