नेपाल के भूकंप पीड़ितों को अब तक नहीं मिला घर

शिविरों में रह रहे नेपाल के भूकंप पीड़ित

इमेज स्रोत, Other

नेपाल में लाखों भूकंप पीड़ित अभी भी अस्थाई तौर पर बनाए गए घरों में रह रहे हैं.

भूकंप के सौ दिन बीत जाने के बाद भी उनके लिए स्थाई घरों का इंतज़ाम नहीं हो पाया है.

नेपाल में आए भूकंप में लाखों लोग बेघर हो गए थे. तक़रीबन नौ हज़ार लोग ज़ख़्मी हुए थे.

शिविरों में रह रहे नेपाल के भूकंप पीड़ित

इमेज स्रोत, BBC World Service

एक बीबीसी संवाददाता ने ख़बर दी है कि मलबा हटाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. निर्माण कार्य भी बड़े पैमाने पर चल रहा है.

पर ज़्यादातर लोगों को अब तक घर नहीं मिल पाया है.

'जल्द घर बनें'

भूंकप से हुई नेपाल में तबाही

इमेज स्रोत, Other

संयुक्त राष्ट्र ने राहत एजेंसियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सर्दियों का मौसम शुरू होने के पहले घरों का इंतजाम हो जाना चाहिए.

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां घर बनाने का काम कर रही हैं और काफ़ी तेजी से काम चल भी रहा है, पर फ़िलहाल लोग अस्थाई घरों में ही रह रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>